दुर्लभ तितलियों की वापसी, लंदन में 2017 के मुकाबले तितलियों की संख्या दो तिहाई तक बढ़ी

[ad_1]


लाइफस्टाइल डेस्क. लंदन में तितलियों में संख्या बढ़ रही है। खास बात है कि इसमें दुर्लभ तितली भी शामिल हैं। यह शुरुआत पिछले साल गर्मियों में हुई थी। लंदन की वार्षिक मॉनिटरिंग स्क्रीम रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 के मुकाबले इस साल गर्मी के कारण दो तिहाई तितलियों की संख्या में इजाफा हुआ है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, इसमें लार्ज ब्लू और ब्लैक हेयरस्ट्रीक नाम की दुर्लभ तितली भी देखी गई हैं। जिनकी संख्या 1976 में सबसे अधिक थी।

  1. शोधकर्ताओं का कहना है लगातार कई सालों से तितलियों की संख्या का कम होना जारी था लेकिन अचानक पिछले साल गर्मियों में इनकी संख्या में इजाफा देखा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, नीली तितलियां 1970 में विलुप्त घोषित की जा चुकी थी। कुछ समय बाद इन्हें दोबारा पैदा किया गया था। इनकी संख्या में भी 2017 में 58 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं ब्लैकस्ट्रीक में 900 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

  2. गर्मियों में लार्ज हीथ, हीथ फ्रिटीलियरी और स्माॅल व्हाइट की प्रजाति में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा ब्राउन ऑर्गस और स्पेक्ल्ड वुड बटरफ्लाई में इस साल रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई। वहीं कॉमन व्हाइट की संख्या औसत से भी कम हुई है। पिछले कुछ सालों में लार्ज, स्मॉल और ग्रीन वेन वाली तितलियों की संख्या में इजाफा हुआ है। शोधकर्ताओं का कहना है तापमान अधिक बढ़ने से घास के मैदानों में दिखने वाली तितलियों पर उलटा असर हुआ है और इनकी की संख्या में कमी आई है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      after years of decline last years heatwave sees two thirds of UK species of Butterflies increase

      [ad_2]
      Source link

Translate »