शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)बाजार से 4 किमी दूर घोरावल रोड पर गाँव टेटी माईनर में भगवत कृपा से श्री भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ यज्ञाचार्य पं हरिराम मिश्र एवं क्षेत्रीय ग्रामीणजनो के सहयोग से किया जा रहा है।
बुद्धवार को दोपहर में 51 शुभ मंगल कलश यात्रा सैकडों कन्याओं,महिलाओं द्वारा सर पर कलश रखकर बडे हर्षोल्लाश से प्रभातफेरी निकालकर गाजे-बाजे के साथ कई गांवों का भ्रमण किया गया।
यज्ञाचार्य ने बताया कि वृन्दावन धाम से पधारे व्यास कैलाश चन्द्र शर्मा के सानिध्य में 11 अप्रैल से प्रवचन,आरती के बाद सायंकाल प्रतिदिन रासलीला का मंचन आए हुए कलाकारों के द्वारा किया जाएगा और 18 अप्रैल को हवन, पुर्णाहुति, अवमृत स्नान के बाद अपराह्न 2बजे से भण्डारा में महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। इस यज्ञस्थल पर कमलेश मिश्रा,नीरज चौबे,अनिल, सुनील चौबे,कृष्ण कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

