सोनभद्र।आज राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के देवरी खुर्द निवासी शैलेन्द्र चौबे के गेंहू की फसल मे अचानक आग लगी गयी।आग की सूचना मिलते ही चारो तरफ अफरा तफरी मच गई।जो जहाँ था वही से बाल्टी पानी लेकर दौड़ा।साथ ही दमकल विभाग को सूचना दिया गया।जबतक दमकल की गाड़ी देवरी खुर्द पहुचती तबतक तब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा चुका था।इस दौरान श्रीचौबे ने बताया कि उनका लगभग डेढ़ से दो विघे गेंहू की फसल जलकर खाख हो गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal