सोनभद्र/दिनांक 09 अप्रैल, 2019। जिले के इण्टर कालेजों व डिग्री कालेजों के प्रबन्धकों तथा प्रधानाचार्यगण मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में रूचि लेकर व्यापक प्रसार-प्रसार करते हुए 19 मई, 2019 यानी मतदान के दिन मतदान प्रतिषत बढ़ाने में सकारात्मक सहयोग करें। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिकाधिक मतदान करने के लिए आगे आयें। उक्त बातें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल ने जय ज्योति इण्टर कालेज चुर्क में आयोजित जिले के इण्टर कालेजों व डिग्री कालेजों के प्रबन्धक व प्राचार्यगण के साथ आयोजित मतदान जागरूकता समन्वय बैठक में कहीं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने शैक्षणिक सत्र शुरू होने पर सभी प्रबन्धकों व प्राचार्यों का दायित्वबोध कराते हुए कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 मतदान के दिन यानी 19 मई, 2019 को 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करने के लिए स्कूली बच्चों के माध्यम से मतदाता जन जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जाय। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, ने मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रबन्धक व प्राचार्यगण अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम को जन आन्दोलन का रूप दें। प्रबन्धक व प्राचार्यगणों के साथ आयोजित मतदाता जागरूकता समन्वय बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचन्द यादव, जय ज्योति इण्टर कालेज के प्रबन्धक श्री सुधीर मिश्रा, डॉ0 गोपाल सिंह, श्री उमाकान्त मिश्र, श्री सुषील मिश्रा सहित अन्य प्रबन्धकगण व प्राचार्यगणों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा देने पर जोर दिया।इस मौके पर जिले के इण्टर कालेजों व डिग्री कालेजों के प्रबन्धक तथा प्राचार्यगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूर रहें।