ऑटो डेस्क। मार्च में टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में मारुति सुजुकी डिजायर को पहली पोजिशन मिली है। डिजायर ने मारुति की ही आल्टो को पीछे छोड़ा है। मार्च में डिजायर की कुल 19,935 यूनिट सेल हुई हैं। यानी मार्च के हर दिन औसतन 643 डिजायर सेल हुईं। कार सेलिंग के आंकड़ों की लिस्ट Cumulative Sales Report March 2019 ने जारी किए हैं। टॉप-10 लिस्ट में मारुति की 8 और हुंडई की 2 कार शामिल हैं। इसमें महिंद्रा, टोयोटा, टाटा, रेनो, डैटसन जैसी कंपनियों के जगह नहीं मिली है।
डिजायर की रही डिमांड
मारुति डिजायर की मार्च में कुल 19,935 यूनिट सेल हुईं। जबकि फरवरी में इसकी 15,915 यूनिट सेल हुई थीं। यानी मार्च में इस कार की 4020 यूनिट ज्यादा सेल हुईं। वहीं, फरवरी में 24,751 यूनिट के साथ नंबर वन पोजिशन पर रहने वाली आल्टो की मार्च में 16,826 यूनिट सेल हुईं। यानी इसकी 7925 यूनिट कम बिकी। आल्टो की सेलिंग का ग्राफ इतना नीचे आ गया कि ये कार पहली पोजिशन से तीसरे स्थान पर पहुंच गई। मारुति की बलेनो सेकंड पोजिशन पर रही।
टॉप-10 कार सेलिंग की लिस्ट
1. Maruti Suzuki Dzire की 19,935 यूनिट
2. Maruti Suzuki Baleno की 17,264 यूनिट
3. Maruti Suzuki Alto की 16,826 यूनिट
4. Maruti Suzuki Wagon-R की 16,152 यूनिट
5. Maruti Suzuki Swift की 14,218 यूनिट
6. Maruti Suzuki Brezza की 14,181 यूनिट
7. Hyundai i20 Elite की 12,172 यूनिट
8. Maruti Suzuki Celerio की 11,807 यूनिट
9. Hyundai Creta की 11,448 यूनिट
10. Maruti Suzuki Eeco की 9,893 यूनिट
डिजायर का इंजन और माइलेज
इसके डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर का डीजल इंजन दिया है। कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आती हैं। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मौजूद है। कंपनी का दावा है डीजल वेरिएंट 28.4KMPL का माइलेज देती है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 5.70 लाख रुपए से शुरू है।
डिजायर के फीचर्स
डिजायर में 2 ब्लूटूथ स्पीकर स्टीरियो सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, फ्रंट पावर विंडोज, व्हील कवर और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में खरीदा जा सकता है। स्पेशल एडिशन में नया डैशबोर्ड, आरामदायक सीट, डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ज्यादा लेग रूम स्पेश और अन्य फीचर्स को शामिल किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link