
सोनभद्र/दिनांक 07 अप्रैल, 2019। ‘‘शक्ति भी, शांति भी भक्तों के गीत में है-भारत के वासियों की मुक्ति प्रीत में है‘‘- लिहाजा घोरावल के साथ ही जिले के नागरिक नवरात्र पावन पर्व, आगामी सबे बारात के साथ ही सभी मजहबों के त्यौहारों को आपसी मेल-जोल यानी ‘‘गंगा-जमुनी तहजीब‘‘ के साथ मनाते हुए जिले के शानदार सौहार्द व अमन-चैन को कायम रखते हुए अपने इंसानियत का परिचय दें। लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 के मतदान को जन आन्दोलन का रूप देकर मतदान प्रतिशत को बढ़ाते हुए जिले को कीर्तिमान हासिल करने में अपेक्षित सहयोग करें।उक्त अपील जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने नगर पंचायत घोरावल सभागार में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल वी पी तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, चेयरमैन घोरावल श्री राजेश कुमार सिंह सहित प्रबुद्धजनों व गणमान्य नागरिकों ने पीस कमेटी को सम्बोधित करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को मनाने व लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा मतदान प्रतिषत को बढ़ाने पर जोर दिया। पीस कमेटी बैठक में राजा आभूषण ब्रह्मशाह, हिमांशु सिंह, श्री रमाकान्त तिवारी सहित क्षेत्रीय प्रबुद्धजन तथा गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal