जनपद में कुल 1092 बूथ बनाये गये है जहॉ 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी

सोनभद्र/दिनांक 07 अप्रैल, 2019। सघन पल्स पोलियो महाअभियान का अप्रैल, 2019 चरण का शुभारम्भ 07 अप्रैल, 2019 को नगरीय प्रा0स्वा0केन्द्र, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में स्थापित बूथ पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा फीता काटकर व नेहा नाम की नवजात बच्ची को पोलियो की दो-दो बूँद पिलाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0पी0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रतिरक्षण) डा0 बी0 के0 अग्रवाल, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रेमनाथ, एस0एम0ओ0 डा0 मंदीप सिंह चौधरी, डा0 आर0एन0 सिंह, यूनिसेफ प्रतिनिधि बेलाल, श्री किशोरी सिंह, अध्यक्ष, लायंस क्लब एवं टीम, श्री संजय कुमार सिंह, श्री आशुतोष दत्त मिश्रा, श्री आनन्द मिश्रा, मो0 नसीम, श्री पी0के0 सिंह, श्री राकेश कन्नौजिया, श्री मनोज, स्वर्णलता, ए0एन0एम0, आषा आदि ने भाग लिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 बी0 के0 अग्रवाल ने बताया कि जनपद में कुल 1092 बूथ बनाये गये है जहॉ 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। इसके अतिरिक्त बस अड्डों, रेलवे स्टेशन जैसे- भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर 40 ट्रांजिट पोलियो बूथ बनाये गये है और चोपन तथा सुकृत के खदान क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों के लिए 7 मोबाइल टीमें बनायी गयी है जो इन क्षेत्रों में घूम-घूम कर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेगी। कुल 325603 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। जो बच्चे आज पोलियो की खुराक पीने से छूट जायेगे उन्हें अगले पांच दिनो तक घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जायेगी।

Translate »