लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस और क्यूआरटी टीम ने संयुक्त रूप से जंगलो में की काम्बिंग

रामजियावन गुप्ता

image

बीजपुर/सोनभद्र उच्चाधिकारियो के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव कुशलता पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन सजग हो गया।रविवार को वाराणसी जोन के एडीजी (नक्सल) की क्यू आर टी फोर्स के साथ स्थानीय पुलिस ने बार्डर के जंगलों में काम्बिंग की।पुलिस एवं क्यू आर टी टीम के जवानों के चहलकदमी करने की आवाज जंगलो में गूंजती रही।छतीसगढ़, मध्यप्रदेश सीमाओ से सटे जलजलिया,महुली,नवाटोला के घने जंगलों में कांबिग करते हुए एसएचओ हरिश्चंद्र सरोज एवं क्यू आर टी टीम प्रभारी ने चरागाहों से पूछताछ के बाद सीमावर्ती गांवो में जाकर जनचौपाल लगा ग्रामीणों का हाल चाल पूछ उनकी जनसमस्याएं बिजली,पानी आदि को सुन उनकी समस्याओं से तत्काल निजात दिलाने की बात कही ग्रामीणों को पुलिस के नम्बर देकर कहा कि अगर किसी तरह की असमाजिक गतिविधि होती नजर आये तो तत्काल सूचना पुलिस को दे पुलिस आप लोगो का नाम गोपनीय रखते हुए कार्यवाही करेगी।पुलिस ने ग्रामीणों से अपील कर कहा कि किसी तरह से डरने की आवश्यकता नही है पुलिस सदैव आप लोगो के साथ खड़ी रहेगी।पुलिस ने ग्रामीणों को मतदान के लिए भी जागरूक किया।इस मौके पर एडीजी की टीम के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Translate »