ऑटो डेस्क। गर्मी के मौसम में टू-व्हीवर पर सफर करने में मुश्किल आती है। गाड़ी चलाने वाले के धूप और गर्म हवा लगती है, तो दूसरी तरफ गाड़ी भी गर्म होती है। ऐसे में धूप से बचने के लिए सनरूफ कवर का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये कवर लगभग पूरी बाइक या स्कूटर को कवर कर लेता है। इस कवर का एक फायदा ये भी है बारिश के मौसम में भीगने से बचाएगा।
गर्मी और बारिश से बचाएगा कवर
> बाइक और स्कूटर पर गर्मी और बारिश से बचने के लिए ये खास कवर बनाए गए हैं।
> इन्हें सन रूफ कवर के नाम से जाना जाता है। ये पूरी तरह वाटरप्रूफ होते हैं।
> कवर को बाइक या स्कूटर में आसानी से इन्स्टॉल किया जा सकता है।
> इनमें आगे और पीछे की तरफ ट्रांसपेरेंट पॉलीथिन होती है, वहीं ऊपर पैराशूट कपड़ा की रूफ होती है।
> ये बाइक या स्कूटर को सीट तक कवर कर लेता है। जिससे धूप, गर्म हवा या बारिश का पानी अंदर नहीं जाता।
> इन कवर को आसानी से निकालकर अलग भी कर सकते हैं।
> इनकी ऑनलाइन प्राइस करीब 900 रुपए से शुरू हो जाती है।
> एक ही कवर को बाइक और स्कूटर पर यूज कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link