लाइफस्टाइल डेस्क. कभी दुबलेपन के लिए चिढ़ाई जाने वाली यियोन-वू आज मसल बार्बी के नाम से जानी जाती है। मसल बार्बी इसलिए क्योंकि ये दिखने में मासूम लेकिन बॉडी मस्क्युलर है। यियोन कई इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटीशन जीत चुकी हैं और ऐसी लड़कियाें के मिसाल हैं जो अपने बॉडी को लेकर शर्म महसूस करती हैं। यियोन को इंटरनेट सेलिब्रिटी भी कहा जाता है। इनके इंस्टाग्राम पर एक लाख 37 हजार फाॅलोअर हैं।
-
साउथ कोरिया की 34 वर्षीय यियोन कभी पेनिक डिस्ऑर्डर से पीड़ित थीं और लोगों के सामने आने से घबराती थीं। करीब 14 साल पहले जिम जाना शुरू किया। यियोन के मुताबिक, वर्कआउट शुरू करने से पहले मैं काफी दुबली इसलिए मसल्स को टोन और मजबूत बनाने के लिए जिम जाना शुरू किया था। उनके मुताबिक, उनका लक्ष्य कमजोरी और डर को दूर करना था लेकिन बिल्कुल नहीं अहसास था कि एक दिन बॉडी बिल्डर बनेंगी।
-
यूं तो यियोन ने बॉडी बिल्डिंग के लिए खुद को तैयार करने की शुरुआत एक दशक पहले कर दी थी लेकिन नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में कुछ साल पहले ही हिस्सा लेना शुरू किया है। यियोन कहती हैं, 12 साल पहले सिर्फ फिट रहने के लिए वजन उठाना शुरू किया लेकिन 2010 में कोरियन नेशनल बॉडी बिल्डिंग कॉपिटीशन के लिए चुनौती स्वीकार की औार शामिल हुई।
-
यियोन कहती हैं कि जैसे वर्कआउट का समय बीता शरीर में बदलाव आए और बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेना शुरू किया। 2013 में ऑर्नोल्ड क्लासिक यूरोप अमैच्योर कॉम्पिटीशन में भाग लिया और 2015 प्रो में भी हिस्सा लिया। इनमें जीत हासिल होने के बाद आत्मविश्वास बढ़ता गया। यियोन का कहना है किसी भी शारीरिक कमी को लेकर निराश न हों, जीवन को खुलकर जिएं।