कोन/सोनभद्र (नवीन चंद्र) चोपन ब्लॉक अन्तर्गत राजकीय इंटर कालेज कोन के शिक्षकों व बच्चों द्वारा शुक्रवार को कस्बे में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।सत्रहवीं लोक सभा के लिए होने वाले आम चुनावों में जिले के लोक सभा सीट पर पिछली बार 55 प्रतिशत के मतदान को 75 प्रतिशत से अधिक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राजकीय इण्टर कालेज कोन के शिक्षक शिक्षिकाओ एवं बच्चों द्वारा नारा लगाते हुए मतदान के लिए गली मोहल्लों में जाकर प्रेरित किया।वही राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विश्वनाथ प्रसाद द्वारा बच्चों एवं अविभावकों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होने यह भी कहा कि मतदान करना हम सभी का अधिकार एवं कर्तव्य है और हर हाल में हम सभी को अपना मतदान करना चाहिये।इस मौके पर वरिष्ठ सहायक श्यामबिहारी, कनिष्क लिपिक राजकुमार दुबे एवं अध्यापक कमलेश कुमार, अवध नारायण, आनंद कुमार, आमना खातून एवं परिचारक, रसोइया सहित समस्त बच्चे एवं अभिभावक भी मतदाता जागरूकता अभियान में सम्मिलित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal