*रामजियावन गुप्ता*
—- युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी
बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के महरीकला गाँव के टोला दोपहा का एक अजीबो गरीब मामला बुधवार को स्थानीय पुलिस थाने में आया जिसमे पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर आरोपीयों की तलाश शुरू कर दी है।
खबर के अनुसार रिस्ते में लगने वाले कलयुगी भाई ने रिस्ते की अपनी चचेरी बहन से पहले प्यार किया फिर युवती को लेकर फरार हो गया और बाद में उससे कहीं शादी कर पति पत्नी के रूप में बाहर ही रहने लगा इस बीच दोनों के प्यार का जब भूत उतरा तो युवक युवती के साथ मार पीट करने लगा यह कलयुगी रिस्ता जादे दिन नही चल सका और युवती मार पीट से आहात होकर भाग कर अपने माता पिता के घर आ गयी और परिजनों को सारी आप बीती बताई तो परिजनों के पैर तले जमीन ही खिसक गई । बुधवार को शायं अपने परिजनों संग थाने पहुची युवती खुशबू सोनी पुत्री कृष्णा सोनी उम्र 19 ने तहरीर दे कर कलयुगी भाई और वर्तमान समय के पति बाबूलाल सोनी , ससुर अशोक सोनी , सास विमला देवी , और देवर सूरज सोनी , अखिलेश सोनी पर मार पीट करने तथा भगा कर लेजाने झांसा दे कर शादी करने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में भारतीय दण्ड संघीता की धारा 366, 308 के तहत मामला दर्ज कर आरोपीयों की तलाश शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दविश दे रही थी । क्षेत्र में कलयुगी भाई – बहन की इस शादी की चर्चा चट्टी चौराहे पर चटखारे ले कर लोग बाग करते रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal