दुद्धी।(भीमकुमार)अवैध बालू परिवहन में वन विभाग ने दो ट्रैक्टर सीज कर दिया हैं । अवैध परिवहन की कुछ लोगो ने अवैध खनन की शिकायत डी एफ ओ रेनुकूट से की थी । शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए डी एफ ओ एन के सिंह ने तत्काल बघाड़ू रेंजर को टीम बनाकर धर-पकड़ अभियान चलाने का सख्त निर्देश दिया ।डी एफ ओ एन के सिंह के सख्त तेवर से हरकत में आयी वन विभाग की टीम तत्काल सक्रिय हो गई और ठेमा नदी से खनन कर बालू कही बेचने के फ़िराक में थे कि वन विभाग की टीम ने दुद्धी से दो ट्रैक्टर को धर दबोचा और डी एफ ओ के आदेश पर तत्काल सीज करते हुए रेंज ऑफिस दुद्धी में खड़ा कर दिया है ।
बताया जाता हैं कि दुद्धी क्षेत्र में कई दिनों से अवैध बालू खनन की शिकायत मिल रही थी यहां तक कि दिघुल गांव के एक बालू माफिया सत्ता के कुछ नेताओं के इसारे पर ठेमा नदी से जे सी बी से बालू खनन कर ट्रक पर भी लोडिंग कराने की जन चर्चा आम हो गई थी ।और दुद्धी एवं आस पास के इलाकों में बेख़ौफ़ अवैध बालू का परिवहन शुरू हो गया था लेकिन बात जब डी एफ ओ रेनुकूट तक पहुचीं तो स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों की पोल खुल गई और आनन – फानन में एक बालू माफिया के दो ट्रैक्टर सीज करते हुए रेंज ऑफिस में खड़ा कराते हुए वन विभाग ने अपनी प्रतिष्ठा बचाई हैं लेकिन अब यह देखना है कि बालू माफिया के आगे वन विभाग टिक पाती हैं या फिर सफेदपोशों के आगे नतमस्तक हो जाती हैं लेकिन डी एफ ओ एन के सिंह की अवैध खनन को लेकर की गई काफी चर्चा में है कि डी एफ ओ साहब सख्त हैं और अब बालू माफियाओं की खैर नहीं होगी ।