बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर कस्बे की पूनम कुमारी पुत्री अनिल विश्वकर्मा ने शुक्रवार को पुलिस थाने में लिखित तहरीर देकर बीजपुर बाजार निवासी प्रभात चौरसिया,शिवाजी हरीश पुत्रगण बेचन चौरसिया और बेचन चौरसिया पुत्र रामदास चौरसिया पर घर मे घुस कर मारपीटऔर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है ।प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि बालिका की तहरीर पर आई पी सी की धारा 452,323,504,506 मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं। उधर इसबाबत मारपीट में आरोपी बनाए गए 65 वर्षीय बेचन चौरसिया जब उनका पक्ष जाना गया तो उन्हों ने कहा कि विश्वकर्मा से पुराना जमीनी विवाद जरूर चल रहा है लेकिन हम लोगो की तरफ से कोई भी मार पीट कभी नही किया गया यह पूरा प्रकरण ही गलत है उन्हों पुलिस से निष्पक्ष जांच कर मामले का दूध का दूध और पानी का पानी करने की मांग की ।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					