बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/ विवेकानंद)।विकास खंड में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम के तहत आरबीएस की टीम ने शुक्रवार को आंगनवाड़ी केंद्र असनहर पर स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर आंगनवाड़ी केंन्द्र के बच्चों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। टीम के डा०आर.डी.राम व डा० डी.के.भारती ने बताया कि स्वास्थ परीक्षण प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य परीक्षण का उद्देश्य 30 तरह की बीमारियों का पता लगाना है। वहीं इलाज की व्यवस्था शासन द्वारा की जाती है।इससे कई मासूमों को जिन्दगी मिली है।
आप को बतातें चलें कि इस योजना में विकलांग बच्चों का भी परीक्षण किया जा रहा है।जिससे असनहर गाँव के एक बच्चे आरूष कुमार पुत्र पूनम कश्यप उम्र दो वर्ष जो दोनों पैरों से विकलांग था।जिसका आरबीएसके टीम द्वारा परीक्षण कर जिला अस्पताल भेज दिया गया।जहाँ उसके दोनों पैरों का आपरेशन कर मासूम को एक नई जिन्दगी प्रदान की गई।अब बच्चा लगभग 80 प्रतिशत स्वस्थ होकर चलने लगा।
आरबीएसके टीम द्वारा यह भी बताया गया कि 2 वर्ष से 19 वर्ष तक के पैर से विकलांग बच्चों का आपरेशन के माध्यम से ठीक किया जा सकता है।इसके लिए यह योजना मार्च से अप्रैल तक लागू रहेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
