एसपी ने बीजपुर थाना सहित गांवों में कुछ बूथों का किया आकस्मिक निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

*रामजियावन गुप्ता*बीजपुर (सोनभद्र ) शुक्रवार की दोपहर एसपी सोनभद्र सलमान ताज पाटिल बीजपुर पहुचे जहाँ उन्हों ने परियोजना परिसर स्थित एक धार्मिक स्थल में नमाज़ अदा की उसके बाद दोपहर का भोजन शिवालिक अतिथि गृह में किया बाद लगभग तीन बजे थाने पहुँच ओचक निरीक्षण किये इसके बाद उनका कफील इलाके के सम्बेदना शील बूथों की तरफ चलपडा पाटिल ने कई बूथों का निरीक्षण के उपरांत एसएचओ हरिशचंद सरोज को आवश्यक दिशा निर्देश दे कर जनपद की ओर रवाना हो गए। स्थानीय पत्रकारों को जब यह जानकारी हुई कि कप्तान महोदय निकल गए तो फोन से हुई वार्ता में उन्हों ने पत्रकारों से न मिल पाने पर खेद प्रकट करते हुए कुछ जबाब जो दिए। सवाल गत दिनों थाने में प्रेमिका द्वारा जहर खाने पर सवाल पुजारी लाल पर 376 कैसे लगाया गया ? न तो युवती का मेडिकल हुआ और नाही मजिस्ट्रेटी बयान पर उन्हों ने कहा कि पुलिस के पास युवती के बयान का जो वीडियो है उसी को आधार माना गया है जरूरत पड़ी तो कोर्ट में दिया जाएगा। सवाल नम्बर दो अभी तक उक्त पुजारी लाल और प्रेमिका काजल के मामले में विभागीय क्या करवाई हुई उन्हों कहा कि जांच चल रही है और करवाई होगी ठोस करवाई की जाएगी। सवाल नम्बर तीन क्षेत्र में चोरियों की बाढ़ आगयी है लोग सुरक्षित नही है इसपर क्या करवाई हो रही है उन्हों ने कहा कि इस मामले में जल्द ही अंकुश लगाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है जरूरत पड़ी तो इसमें और भी प्रभाव शाली करवाई की जाएगी।

Translate »