*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत २०७६ के हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर शनिवार को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी जोरों पर हैं। पूरे क्षेत्र में महावीरी झंडा लगाकर हिन्दू नववर्ष शुरुआत की आगाज हो गई हैं । आर एस एस नगर कार्यवाह अनिल त्रिपाठी ने बताया कि हिन्दू नव वर्ष पर प्रातः 6 बजे माला विजय मन्त्र 9 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो एन टी पी सी स्वागत से शुरू होकर दुदहिया मंदिर, नेमना, जरहा, सेवका डाँड़, बकरिहवा ,चपकी से होते हुए कारी डाँड़ तक जाएगी और वहां से वापसी बीजपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होगी इसके पश्चात सायं 7 बजे से भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन है जिसमें गायिका- मीरामूर्ती जो भोजपुरी फिल्मी दुनिया से है और गायक डॉ मन्नू यादव (अंतरराष्ट्रीय बिरहा गायक )के बीच मुकाबला होगा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपेन्द्र प्रताप सिंह, विकास मंगला,संदीप गुप्ता,सतवंत सिंह, अजय गुप्ता आदि कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय दिखे। इसी क्रम में हर वर्ष की भांति इस भी बकरिहवा अन्जानी में सत चंडी महायज्ञ का भी आयोजन किया गया हैं 06 अप्रैल को कलश स्थापना और 14 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी और 15 अप्रैल को भंडारा का प्रोग्राम हैं मा महारानी दरबार,वैष्णव नगर देवी धाम के महंत अमरेश्वरी दास फक्कड़ ने बताया कि हर हजारो की संख्या में भक्त गण यज्ञ में आते हैं और अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करते है।