पुणे।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत में प्रति घंटे करीब 27 हजार नौकरियां कम हो रही हैं। वहीं, कांग्रेस ने सभी पक्षकारों से बात करने के बाद चुनावी घोषणापत्र तैयार किया है।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को पुणे में छात्रों से बातचीत करते हुए न्याय योजना 72 हजार रुपये सालाना पर कहा कि इसके लिए मध्यम वर्ग से पैसा नहीं लिया जाएगा और आयकर भी नहीं बढ़ाया जाएगा।मैं कमजोर लोगों के लिए खड़ा हूं। कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो योजना के तहत गरीब भारतीय परिवारों के खाते में वार्षिक 72 हजार रुपये जमा कराए जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि विशेषज्ञों से बात करने के बाद ही न्याय योजना के तहत गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये वार्षिक देने का वादा किया गया है।वहीं, इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आई तो राफेल सौदे की जांच की जाएगी। राहुल गांधी ने एक रैली में आरोप लगाया कि पीएम ने लड़ाकू विमान खरीद सौदे में बदलाव किया जिसकी वजह से इसके दाम बढ़ गये। उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी ‘न्याय योजना’ को विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करने के बाद ही अंतिम रूप दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal