सोनभद्र। युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित युवक मंगल दल एवं युवा भारत के संयुक्त तत्वाधान में घोरावल ब्लाक के अहरौरा गांव के प्राथमिक विद्यालय पर मतदाता जागरूकता अभियान की शपथ दिलायी गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथी घोरावल ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी ब् रामउदय यादव ने उपस्थित मतदातओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।
श्री यादव ने स्थानीय लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश को लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्व रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाती समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना आगामी लोकसभा में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।उन्हीने यह भी बताया कि चुनाव के दौरान गाँव की भोली भाली जनता को प्रत्याशियों के द्वारा प्रलोभन भी दिया जाता है।और दिया जायेगा तो आप लोगो को इससे बचना है।और सुयोग्य प्रतिनिधि का चयन करना है।यदि कोई जबरजस्ती करता है तो आप इसकी भी शिकायत कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि बनने के लिए बहुत बड़ी योग्यता की आवश्यकता नहीं होती उसमे ये ज्यादे मायने रखता है कि सर्वप्रथम आप भारत के नागरिक हो और आपकी उम्र 25 वर्ष से कम न हो लेकिन आईएस पीसीएस के लिए भारत देश की सबसे बड़ी परीक्षा में बैठना पड़ता है।इसलिए मैं आप लोगो ये समझना चाहूंगा कि सभी चुने और सही चुने अपने अपने मत का प्रयोग अवश्य करें क्योकि मेरे पास चार्ट घोरावल ब्लाक का पडा है। जिसमे अहरौरा ग्राम पंचायत का पिछले लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत 29 प्रतिशत रहा। इसलिए युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल द्वारा निरन्तर मतदाता जागरूकता अभियान गोष्ठी और रैली निकाली जा रही हैं जो कि अत्यंत सराहनीय है।और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अब से भी जागे और जनपद सोनभद्र का मतदान 80 प्रतिशत तक बढ़े। विशिष्ट अतिथी के रूप में उपस्थित युवक मंगल दल के जिलामंत्री मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कि वोट देना गर्व है। जनता का यह पर्व है।उन्होंने बताया कि मतदान से बड़ा कोई त्यौहार नही होता मेरे समझ से ये सबसे बड़ा त्यौहार है।इसे छुट्टी के रूप में हमे नही मनाना चाहिए तथा श्री दीक्षित ने यह भी कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में यहाँ पर बैठे सभी युवा साथियो के कंधे पर ये जिम्मेदारी रहेगी कि शारीरिक रूप से अक्षम लोगो को भी पोलिंग बूथ तक पहुचाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे ।एवं जनपद सोनभद्र का मतदान प्रतिशत बढ़ा कर अपने जनपद का मान बढ़ाएंगे। जैसा कि एक तरफ हमारे जनपद सोनभद्र के युवा लोकप्रिय जिलाधिकारी व युवा लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाता जागरूकता अभियान की रैली व शपथ दिलाई जा रही है इससे हम सब युवक मंगल दल के कार्यकर्ता प्रभावित होकर जनपद सोनभद्र के समस्त ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान रैली चलाकर लोगो को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए संकल्पित है और कहा कि आप सब अपने अपने मत का प्रयोग जरूर करें। क्योंकि हमारे और आप के एक मत से सही और मजबूत सरकार चुनी जा सकती हैं।क्योकि हमारे भारत देश के संविधान में यह भी लिखा गया है कि हम स्वतंत्र भारत के स्वतंत्र नागरिक हैं।कही भी किसी भी समय भारत के किसी भी कोने में जा सकते हैं।इस प्रकार से ये समझा जा सकता है कि हम मतदान के लिए भी स्वतंत्र है।किसी के दबाव में नही है तो आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मत प्रयोग करके जनपद सोनभद्र का गौरव बढ़ाए। युवक मंगल दल राबर्ट्सगंज के ब्लाक प्रभारी शाहिद खान और सहप्रभारी श्यामसुंदर मौर्या ने संयुक्त रूप से कहा कि युवा वर्ग अब जाग उठा है।लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अत्यंत आवश्यक है।हम आप जैसे आम जनता के मत के शक्ति से शून्य स्तर के लोग को भी शिखर पर पहुँचाया जाता है। ये सब लोकतंत्र के बल से ही संभव हुआ है। तो हम सब को मताधिकार है।अपने मत का प्रयोग कर स्वच्छ और सही सरकार चुनना चाहिए।आयोजन समिति के प्रमुख संदीप कुमार पाण्डेय ने आये हुए सभी अतिथियों एवं सभी कार्यकर्ताओ को आभार धन्यवाद ज्ञापित किये इस मौके पर ब्लाक क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन आनन्द कुमार अभषेक सिंह चन्दन कुमार शाहिद श्यामसुंदर प्रेमनाथ पाण्डेय चन्दन रमाकांत पाण्डेय रामसूरत यादव गौरव पाण्डेय अभषेक देव पाण्डेय संतोष मोतीराम प्रभू रामपति पंकज कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।