[ad_1]
गैजेट डेस्क। गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए लगातार पानी पीना जरूरी है। हालांकि, कई बार हम डेली लाइफ में इतने बिजी हो जाते हैं कि पानी की तरफ ध्यान नहीं जाता। यदि AC में बैठे हैं तब प्यास नहीं लगती। ऐसे लोगों के लिए इंडियन मार्केट में स्मार्ट वाटर बोतल आ रही है। इस बोतल की खास बात है कि ये खुद पानी पीने का याद दिलाती है। बोतल में 2 अलग-अलग स्टोरेज दिए हैं। इसमें ऊपर 400ml और नीचे 60ml का स्टोरेज दिया है। अंधेरे के लिए नाइट लैम्प और हर 2 घंटे में पानी पीने की याद दिलाने वाला रिमाइंडर दिया है। इसमें नीचे की तरफ नैनो स्प्रे दिया है। बोतल में रिचार्जेबल बैटरी दी है, जिसे माइक्रो USB चार्जर से चार्ज किया जाता है। इस बोतल को नॉन टॉक्सिक मटेरियल से बनाया गया है। इसकी ऑनलाइन प्राइस करीब 1200 रुपए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link