शार्ट सर्किट से लगी आग,गेंहू की फसल जलकर खाक

करमा /सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)स्थानीय थाना क्षेत्र के केकराही गांव में शार्ट सर्किट होने के कारण लगभग दो बीघा के गेहूं की खड़ी फसल जल कर खाक,ग्रामीडो के कड़े मस्कत से आग पर पाया गया काबू।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12 बजे सार्ट्सर्टिंग होने से रवि,राजकुमार, जमुना ,सिया राम पुत्र गड़ नागेस्वर निवासी केकारही की गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई।

image

कुछ छड़ बाद जर्जर तार भी गिर गया।संयोग अच्छा था कि तार के चपेट में कोई नहीं आया।ग्रामीडो ने आग को बाल्टी के सहायता से आग कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया गया।सहायक एस ओ सुधीर कुमार सिंह मौका मुया यना कर सांत्वना दी।
बताते चले बिजली विभाग की लापरवाही से जर्जर हालत में टूटे खम्भों में तार जोड़ कर लाइन सप्पलाई की जा रही जो लगभग 8 फिट के उचाई पर है।भूल बस कोइ लंम्बा आदमी हाथ ऊपर कर दिया तो

image

,तार आसानी से पकड़ में आ जायेगा।ग्रामीडो का कहना है कि कई बार बिभाग को अवगत कराया गया, तार लगते समय मना किया गया, परन्तु टूटे पोल में तार लगा दिया गया।ग्रामीडो ने संम्बन्धित अधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया।जले फसल की मांग की है।संम्बन्धित लेखपाल को भी दुरभाष से सूचना दी गई है।

Translate »