स्टोर रूम का ताला तोड़ चोरों ने लाखों के मोटर पार्ट उड़ाए हड़कम्प

*रामजियावन गुप्ता*

आए दिन हो रही चोरियों से लोगो मे दहशत , कबाड़ चोरों का आतंक घरों में लोटा, बाल्टी , और बिल्डिंग मटेरियल भी महफूज़ नहीं

बीजपुर(सोनभद्र)बुधवार की रात बीजपुर बाजार स्थित मोबाइल टावर सहित 2 गोदामो में हुई लाखो की चोरी से सनसनी फैल गयी । भुक्तभोगीयो ने स्थानीय थाने में सूचना देकर चोरी का खुलासा करने की मांग की है क्षेत्र में बढ़ती चोरियों की घटना से ग्रामीणों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है।जानकारी के अनुसार बुधवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा मोटर गैरेज के पास मोबाइल टावर की सुरक्षा के लिए लगाए गए एंगल एवं कटीले तार के अलावा बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं भाजपा नेता पवन गर्ग के स्टोर रूम का ताला तोड़ कर लाखो रुपये के मोटर पार्टस अज्ञात चोरों ने उड़ा दिए सुबह जब राहगीरों ने स्टोर रूम का ताला चटका देखा तो अवाक रह गए लोगो ने तत्काल पवन गर्ग व मोबाइल टावर के कर्मचारी पंकज मिश्रा को मामले की सूचना दी सूचना पर पहुंचे मालिको ने जब चोरी की घटना को देखा तो उनके होश उड़ गए आनन फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने का आश्वसन दिया।गौरतलब हो कि क्षेत्र में विगत एक माह के अंदर छोटी बड़ी मिला कर लगभग आधा दर्जन चोरी हो चुकी है जिसमे कुछ में तो पुलिस द्वारा मुकदमा तक पंजिकृत नही किया गया मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया । विगत 5 मार्च की रात थाना क्षेत्र के महुली ग्राम सभा के टोला लखार निवासी उदित नारायण सिंह व महेंद्र प्रताप सिंह के घर अज्ञात चोरों ने दोनों घरो को खंगाल लाखो रुपये के गहने एवं नकदी उठा ले गए थे पुलिस मौके पर पहुंची और जल्द खुलासे के आश्वासन का घूँट दे दिया भुक्तभोगीयो द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कुछ लोगो पर शंका भी जाहिर की परन्तु पुलिस ने उस मामले में आज तक किसी तरह का मुकदमा पंजीकृत नही किया ना ही भुगतभोगियो द्वारा कुछ लोगो पर शंका जाहिर करने के बाद भी उन लोगो पर पुलिस हाथ डालने से कतराती रही पुलिस द्वारा मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया थक हार कर भुक्तभोगीयो ने 03 अप्रैल को ऑनलाइन शिकायती पत्र भेज पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सलमान ताज पाटिल से न्याय की गुहार लगायी है इसी क्रम में विगत 26 मार्च को संविदाकार कालोनी से अलग अलग तीन घरो से 03 मोटर साइकिल एक रात में चोरी हुयी थी जिसमे 02 बाइक तो जंगल मे सुबह फेकी हुई मिल गयी थी परन्तु एक का आज तक पुलिस पता नही कर पायी उस मामले में भी सविंदा कार तारा सिंह को पुलिस अधीक्षक की शरण मे जाना पड़ा उक्त मामले में भी लोगो ने कुछ चिन्हित लोगो का नाम पुलिस को बताया गया था परन्तु उन लोगो पर पुलिस ने आज तक हाथ तक नही डाला उधर पवन गर्ग ने बताया कि कुछ महीनों पहले भी मेरे यहाँ चोरी की घटना हुयी थी उसका भी पुलिस द्वारा आज तक खुलासा तक नही किया गया जबकि मैने अपने प्रयास से चोरी के समान को एक स्थानीय कबाड़ी के यहाँ देखा तो सूचना पुलिस को दी परन्तु पुलिस उस कबाड़ी की मेहरबानियों के चलते उससे पूछने तक नही गयी।क्षेत्र में आयेदिन हो रही चोरियों से लोग दहशत में है पुलिस द्वारा एक भी चोरियों का खुलासा न किये जाने के कारण पुलिस के प्रति धीरे धीरे लोगो मे अब गुस्सा भी पनप रहा है लोगो ने यहाँ तक कहा कि अगर आदर्श आचार संहिता न लगी होती तो पुलिस के खिलाफ बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन तक हो सकता था।

Translate »