सोनभद्र/दिनांक 04 अप्रैल, 2019। जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल गर्मी के मौसम को ध्यान को रखते हुए बिजली शार्ट सर्किट या अन्य वजह से आग लगने की घटनाओं व उससे जानमाल की नुकसानी के बचाव के लिए तहसील स्तरीय जॉच टीम गठित कर दिया है। श्री अग्रवाल ने चार सदस्दीय तहसील स्तरीय अग्नि घटनाओं आदि से सम्बन्धित अग्नि सुरक्षा जॉच टीम का अध्यक्ष सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को बनाया है। सम्बन्धित पुलिस क्षेत्रधिकारी, अधिशासी अभिन्यता विद्युत वितरण तथा अग्नि शमन अधिकारी को को सदस्य बनाया । जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने समीति को आदेषित किया कि वे निरन्तर अपने-अपने अधिकारिता क्षेत्र में विद्युत/अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता से जॉच करेगें, मानक के अनुरूप विद्यत/ अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal