रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) उपजिलाधिकारी दुद्धी की अध्यक्षता में रेणुकूट चौकी के प्रांगण में आगामी नवरात्र एवं रामनवमी त्योहार को देखते हुए पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है बैठक में आने वाले त्यौहार को बड़े ही शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने एवं कोई समस्या न उत्पन्न हो इस पर चर्चा हुई।
उपजिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आगामी त्यौहार आपसी भाईचारे का त्योहार हैं इसलिए इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाए और जो लोग अपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगें उसे बख्शा नही जाएगा।बैठक में क्षेत्राधिकारी पिपरी ज्ञानप्रकाश राय ने उपस्थित सभी संभ्रांत लोगों से शांति एवं सौहार्द पूर्वक त्योहार को मनाने का अनुरोध किया।
पिपरी एसएचओ ने कहा कि त्योहार के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से मुस्तैद एवं चाक-चौबंद रहेगी।चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि मै स्वयं सुरक्षा व्यवस्था में नगर का भ्रमण करते रहेंगे।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, नगर पंचायत पिपरी अध्यक्ष दिग्गिवजय सिंह, अखिल हिन्दू ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष उमेश ओझा, सुनील गुप्ता ,संजय तिवारी,राकेशसिंह समेत सम्मानित नागरिकों के साथ पत्रकारगण भी मौजूद रहे।