बभनी /सोनभद्र(विवेकानंद/अरुण पांडेय) सोनभद्र जिले के बभनी रेन्ज के चैनपुर की रानीकोठी पहाड़ी पर 24 घन्टो से आग लगी है रात होते ही दूर-दूर तक पहाड़ी में आग की लपटें फैलते नजर आ रही है। शिखर से तलहटी की ओर भीषण आग की लपटें लगातार बढ़ रही है।
रिहायशी क्षेत्र से सटे कुछ ही दुर जंगल में भी आग लगने का सिलसिला जारी है। 24 घन्टो से रानी कोठी की पहाड़ी दिन में भी सुलग रही है। इससे पूरा पहाड़ बिजली के बल्ब की तरह हो गया है। खासबात यह है कि वन अमला भी दुर्गम पहाड़ी की आग पर काबू पाने में पूरी तरह शान्त है। पहाड़ी पर छोटे-बड़े सैकड़ों पेड़ों, पक्षियों और जीवों को आग से नुकसान पहुंचने से इंकार नहीं किया जा सकता है। पहाड़ी पर बांस का जंगल और ऊंची घास होने से भीषण आग का खतरा है। तापमान बढऩे और शरारती तत्वों द्वारा जंगल में आग लगा देने से पूरी पहाड़ी आग के आगोश में आ गई है। मंगलवार दोपहर से जंगल मे आग लगी है लोगो द्वारा बताई जा रही है।हर वर्ष इसी तरह आग लग जाने से पहाड़ी पर के पेड़ पौधे नष्ट हो जा रहे हैं। अगर कोई जिम्मेदार इस पर ध्यान नही दिया तो दर्जनो हेक्टेयर में लगी आग वन सम्पदा हरे भरे बृक्षो को व सुखे हुये पेंडो जल कर राख हो जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
