@भीमकुमार
दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के जपला गांव में बुधवार को दोपहर में बिजली का तार टूटने के कारण गेंहू के खेत में आग लग गई| जिससे देखते ही देखते खेत में खड़ी गेंहू की पकी फसल धूं-धूं कर जलने लगी| आग आसपास के औरो खेतों में फैलने के पहले मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कठिन मशक्कत कर उस पर काबू पा लिया|जानकारी के अनुसार गांव निवासी रज्जू यादव ने बताया कि आज 1 बजे अचानक विजली के तार गिरने से गेँहू की जल गया,और पहले से रखा हुआ पुराल जल गया,आम का पेड़ जल गया जबकि गाँव के सैकड़ो लोगो ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
संगीता देवी ने बताया कि करीब एक कुंतल गेँहू और भूसा जलाकर खाक हो गया और करीब 4 माह पहले से बीज खाद बिहन लॉकर मेहनत से लगाये थे। जो जल गया।
मिंकू देवी ने बताया कि गेँहू,पुराल,घर के कपड़े जल गया। खेतो में समरसेबल मोटर चलाकर और बाल्टी से लेकर आग बिताया गया। बताया जाता है कि दोपहर में अचानक तार टूट कर खेत में गिर गया| इससे हुई शार्ट सर्किट की वजह से निकली चिंगारी विकराल आग का रूप धारण कर लिया| खेत से आग की लपटे उठती देख गांव में हड़कंप मच गया|
आनन फानन में ग्रामीणों की भीड़ राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई| काफी मशक्कत के बाद लोग जब तक आग पर काबू पाते,तब तक रज्जू का करीब आधे बीघे का फसल जल कर ख़ाक हो गया| पीड़ित किसान मामले की जानकारी राजस्व कर्मियों को देते हुए मदद की गुहार लगाई है| ग्राम विकास अधिकारी महिपाल लकड़ा ने बताया कि जो लेखपाल रिपोर्ट देगा उसी हिसाब से किसान परिवार को मुवावजा दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


