-नीरज के सिर मे फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए कल होगा ऑपरेशन।
– ऑपरेशन के लिए चाहिए 2 यूनिट ब्लड।
-बनारस के ट्रॉमा सेंटर में होगा नीरज का ऑपरेशन।
-115दिनों से बनारस के बी एच यू में भर्ती है नीरज।
विण्ढमगंज /सोनभद्र(प्रभात कुमार)
हाईटेंशन तार के चपेट में आ जाने से अपना एक हाथ और एक पैर गवां चुके उच्च प्राथमिक विद्यालय मेदनीखाड का छात्र नीरज की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है नीरज के सिर में फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए कल बनारस के ट्रॉमा सेंटर में ऑपरेशन होगा ऑपरेशन करने के लिए 2 यूनिट ब्लड की आवश्यकता है जो नहीं मिल पाने के कारण नीरज के परिजन परेशान हैं।
5 दिसंबर को विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में मेदनी खाड के परिसर में हाईटेंशन तार के चपेट में आ जाने के कारण नीरज बुरी तरह से झुलस गया था 2 जनवरी को नीरज के हाथ पैर में फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए डॉक्टर ने नीरज का एक हाथ और एक पैर काट दिया था पिछले 115 दिनों से बनारस के बीएचयू में नीरज जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है नीरज की इलाज के लिए अध्यापकों ने और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खूब मदद की पिछले कुछ दिनों से नीरज के सिर में तेजी से संक्रमण फैल रहा है जिसे रोकने के लिए कल बनारस के टोमा सेंटर में ऑपरेशन होगा ऑपरेशन के लिए दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता है जिसकी व्यवस्था करने को लेकर नीरज के परिजन काफी परेशान हैं नीरज की माता इंद्रावती ने बताया कि डॉक्टर साहब ने कल नीरज के सिरके ऑपरेशन करने के लिए कहा है दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता है नीरज के पापा घर पर गए हुए हैं ब्लड नहीं मिल पाने के कारण हम लोग काफी परेशान हैं
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
