दुद्धी को मिलेगा जल्द ही खुशखबरी-आशीष पटेल

फैजाबाद ने मिर्जापुर को हराकर शील्ड पर किया कब्जा
@भीमकुमार

image

दुद्धी। दुद्धी नवजीवन समिति के तत्वावधान में चल रही राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को मिर्जापुर और फ़ैजाबाद के बीच खेला गया ।दोनों टीमों का मैच 40-40 मिनट का खेला गया लेकिन किसी भी टीम द्वारा कोई गोल नही किया जा सका इसलिए अंत में पेनाल्टी शॉट के द्वारा मैच रेफरी ने मैच का निर्णय कराया जिसमें फ़ैजाबाद की टीम ने मिर्जापुर को तीन गोल किया जबकि मिर्जापुर की टीम केवल दो गोल ही कर पाई ।इस तरह फ़ैजाबाद की टीम ने मिर्जापुर को हराकर फाइनल मैच पर कब्जा कर लिया ।

image

फाइनल मुकाबले को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एम एल सी आशीष पटेल ने कहा कि खेल एक ऐसी चीज है जो सबको भेदभाव दूर रखकर सबको जोड़ने का काम करती हैं ।लोग सोचते है कि सोनभद्र के लोग पिछड़े हैं लेकिन यह दुद्धी काफी आगे हैं जिसका कई उदाहरण देखने को मिला है ।अंत में उन्होंने दोनों टीमों को बधाई दी ।

image

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुद्धी विधायक हरिराम चेरों ने फाइनल फुटबाल मुकाबले को सम्बोधित करते हुए कहा कि दोनों टीम के खिलाड़ियों को बधाई हैं ।जितना और हारना उतना महत्वपूर्ण नही होता जितना खेल में प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण होता हैं क्योंकि खेल में प्रतिभाग करने से ही जीत के दरवाजे खुलते हैं ।आचार संहिता के चलते इसारो में ही कई खुशखबरी देने का वायदा कर गए ।मीडिया द्वारा खुशखबरी के सवालों पर बचते हुए कहा कि समय आने पर सब बता दिया जायेगा ।अंत में मुख्य

image

अतिथि अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल एवं विशिष्ट अतिथि छानबे मिर्जापुर विधायक राहुल कोल ,अपना दल एस के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल और दुद्धी विधायक हरिराम चेरों ने संयुक्त रूप से विजेता टीम फ़ैजाबाद को विजेता ट्राफी  तथा मिर्जापुर की टीम को उपविजेता ट्राफी प्रदान किया ।

image

फाइनल फुटबॉल मैच के मुख्य अतिथि अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल , छानबे मिर्जापुर के विधायक राहुल कोल ,दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने संयुक्त रूप से दोनों टीमों की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।इसके पूर्व में मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का टॉउन क्लब पहुँचते ही फूलों की वर्षा करते हुए तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।

image

इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल, सचिव अभय सिंह,अपना दल एस के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू,नगर अध्यक्ष नपं राजकुमार अग्रहरि, अध्यक्ष कुलभुषण पाण्डेय, रामलोचन तिवारी ,फौदार सिंह परस्ते, पूर्व जिला जज राजन चौधरी,डी सी एफ अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रहरि ,डॉ लवकुश प्रजापति,अरुणोदय जौहरी, प्रेमचंद यादव ,डॉ रामजीत यादव,सोनू खाँ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश अग्रहरि ने किया ।

image

Translate »