रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) मंगलवार को बीजपुर थाना परिसर में जहर खाने वाली युवती की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार काजल 23 वर्ष रजखड़ कोतवाली दुद्धी ने बीजपुर थाने में तहरीर दी थी कि पुजारी लाल पुत्र कंसराम 24 वर्ष निवासी नेमना ने शादी का झांसा देकर पाँच सालों तक युवती से शारिरिक संबंध बनाता रहा और शादी के लिए कहने पर दो लाख नगद और मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक पर आई पी सी की धारा 376 के साथ परिजनों पर 323 व 3/4 डी पी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करके मामले की विवेचना व जांच पड़ताल शुरू कर थी लेकिन मंगलवार की सुबह युवती थाने में पहुची और लड़के से बोली शादी करोगे की नही लड़के के मना करने पर जहर खा लिया आनन फानन में पुलिस ने युवती को एन टी पी सी के धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे नेहरू अस्पताल जयंत के लिए रेफर कर दिया। नेहरू अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की दोपहर लगभग 1 बजे उसकी मौत हो गई जिसकी पुष्टि क्षेत्राधिकारी दुद्धी सुनील कुमार बिश्नोई ने की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal