सोनभद्र/दिनांक 02 अप्रैल, 2019। जन जागरूकता ही सफलता का आधार है, मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद अपार जन समूह लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान प्रतिषत बढाने का परिचायक है। लिहाजा इसी ऊर्जा के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुचाया जाय।उक्त बाते जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल , पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल , मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने सयुक्त रूप से रामलीला मैदान में आयोजित मतदाता जागरूकता शपथ समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने अपार जन समूह को शपथ दिलाते हुए कहॉ कि- ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेगें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शन्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें । ’’ मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण समारोह के मौक पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल , पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल , मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी व अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह के अलावा उपजिलाधिकारी सदर श्री यमुनाधर चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल, डीपीआरओ श्री आर0 के0 भारती, एसीएमओं डा0 वीके अग्रवाल , अषोक कुमार सिंह,खण्ड षिक्षाधिकारीगण, प्रधानाचार्यगण, स्कूली बच्चे गणमान्य नागरिकगण आदि मौजूद रहे।