20 हजार से अधिक लोग हुए शामिल35 से अधिक झांकियों ने पूरे उर्जान्चल को किया भक्त मयशांतिपूर्ण संपन्न हुआ महावीरी शोभायात्रासंजय द्विवेदीअनपरा सोनभद्र। श्री महाबीरी झण्डा समिति के तत्वाधान में मंगलवार को आयोजित महाबीरी शोभा यात्रा मनोहारी तीन दर्जन झांकिया, इतने ही डीजे साथ में 25 हजार से अधिक का थिरकता जन सैलाब। जय जय भवानी जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए लोगों ने मंगलवार के दिन निकलने वाले इस महावीरी झंडा जूलूस को ऐतिहासिक बना दिया। पूरा अनपरा परिक्षेत्र महावीरी झंडे से पट गया।जूलूस के माध्यम से जहा बजरंगबली के शौर्य को दर्शाने का प्रयत्न किया जाएगा वहीं गंगा जमुनी तरजीह पर सामाजिक ताने-बाने को जोड़ने के लिए हर मजहब तथा संप्रदाय के लोगों ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में शिरकत किया। इतना ही नहीं रामायण तथा महाभारत के महत्वपूर्ण घटनाओं को भी झांकी के माध्यम से दिखाने का प्रयत्न किया जाएगा।माँ काली का विकराल स्वरूप एवंराधेकृष्ण की अद्भुत झांकी मन को मंत्रमुग्ध कर दिया। अनपरा बाजार में जूलूस के आते ही फूलों तथा रंग-गुलाल की बारिश से स्वागत किया गया। अनपरा बाजार के सोनारी गली में स्थित दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों से एक साथ निकले महाबीरी शोभा यात्रा के जूलूस में शामिल हजारों श्रद्धालुओं को देख पूरा क्षेत्र राम मय हो गया।हालांकि पंद्रह सौ वालंटियरों की फौज ने प्रशासन के काम को अत्यधिक आसान बना दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह तथा उमंग देखने लायक था। महाबीरी झंडा समिति के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता,डीह बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष नितीश सिंह चौहान, महामंत्री पिंटू बर्मा,कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल ,राजेश गुप्ता,सुमित मित्तल,मंतोष तिवारी,राजेश गोयल,आशीष मिश्रा उर्फ़ बाग़ी,गोपाल चौरसिया ,अशोक केशरी पूर्ब ब्लाक म्योरपुर प्रमुख संजय यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनपरा मंडल, जिला पंचायत सदस्य कुल डोमारी बालकेश्वर उर्फ़ बाके सिंह , प्रधान ठाकुर हरदेव सिंह,मुकेश शर्मा,विश्राम वैशवार,मनीष श्रीवास्तव, ,आकाश पांडेय,कृष्णा सिंह,प्रमोद शुक्ला, डब्बू गिरी रबी गौड़ प्रशांत सिंह आदि ने जूलूस की अगुवाई की।अनपरा के अलावा रेनुसागर, कोलगेट ,दुराशनी मंदिर औड़ी, काशीमोड़, डिबुलगंज दुर्गा मंदिर, परासी दुर्गा मंदिर, ककरी कालोनी, अनपरा बाजार,अनपरा कालोनी,अनपरा गांव से भगवा महावीरी झंडा लिए हजारों की संख्या में लोग इसे अनपरा में स्थित दुर्गा मंदिर को समर्पित किये। बुढ़वा मंगल होने के चलते लोगों ने एक दूसरे को रंग तथा गुलाल से सराबोर कर दिया।झांकियों में कहीं भगवान शिव तांडव नृत्य कर रहे थे तो कहीं भगवान राम की वानरी सेना के विभिन्न पात्र अनेकों अस्त्र-शस्त्र से अपना शक्ति परीक्षण कर रहे थे कही राधे कृष्ण के द्वारा रास रचाया जा रहा था।वही जय श्रीराम के गगदभेंदी उद्घोष के साथ डीजे की धुन पर थिरकते हुए हनुमान भक्त पूरे माहौल को भक्तिमय कर रहे थे। विशाल भगवान शंकर का स्वरूप एवं माँ काली की अद्भुत झांकी अनपरा बाजार से निकले जूलूस पर गलियों तथा सड़कों से फूल बरसाये जा रहे थे, लोग इत्र की बौछार कर रहे थे, जगह-जगह शर्बत तथा अन्य पेय तथा खाद्य पदार्थों की व्यवस्था की गई थी। जूलूस अनपरा कालोनी शिव मंदिर से होते हुए काशीमोड़ तथा औड़ी मोड़ होता हुआ गुजरा। औड़ी तिराहे पर सेंटर प्वाइंट के पास श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया गया।इनसेटमहाबीरी शोभा यात्रा के मार्ग में दिखा जनसैलाबमहाबीरी शोभा यात्रा पहाड़ी वाले हनुमान मंदिर शक्तिपीठ अनपरा बाजार में ध्वज आगमन दुर्गा मंदिर सोनारी गली अनपरा बाजार से महाबीरी शोभा यात्रा मंगलवार को सुबह 11 बजे से प्रारम्भ होकर महाबीर चौक ,सिनेमा रोड ,डीह बाबा ,तिरंगा झण्डा चौक होते हुये महाबीर चौक ,अनपरा कालोनी,काशी मोड़,नेहरू चौक औड़ी मोड़ झूलन टाली, ककरी कालोनी,रेनुसागार मोड़,कोलगेट रेनुसागर कालोनी,बिरला मार्केट, वेंकट मोड़ होते हुये राम मंदिर अनपरा गांव में ध्वज स्थापना के तत्पश्चात जनसैलाब ने अनपरा बाजार में अष्टमी रंगभरी होली मिलन के साथ समापन कार्यक्रम का समापन किया।इनसेट—महाबीरी झंडा में हर वर्ग के लोगों ने की शिरकतअनपरा। महावीरी शोभा यात्रा में हिंदुओं के अलावा अन्य वर्ग के लोग मसलन मुस्लिम, सिक्ख तथा ईसाई ने भी कंधा से कंधा मिलाकर शिरकत किया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अनपरा बाजार में शहजाद अली, आजाद अली, जुल्फिकार अली, इमरान, सुलतान शहरयार खान आदि के साथ मिलकर जूलूस में शामिल लोगों को मिठाई खिलाकर पानी पिलाया। इसके अलावा काशीमोड़, अनपरा बाजार आदि में भी मुस्लिम बंधुओं ने महावीरी जूलूस में शामिल लोगों को खैरमकदम किया।इनसेटमहाबीरी झंडा जुलुस सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखापुलिस अधीक्षक सोनभद्र सलमान ताज पाटिल जहा सुरक्षा के मद्देनजर जुलुस पर पैनी निगाह रखे है वहीअपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र ओम प्रकाश सिंह एवं अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में सीओ पिपरी ज्ञान प्रकाश राय के कुशल निर्देशन में निकली महाबीरी शोभा यात्रा में चाक चौबंद व्यवस्था दिखी। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनपरा शैलेश राय,प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर आशीष सिंह, प्रभारी निरीक्षक पिपरी मूलचंद चौरसिया, , प्रभारी उप निरीक्षक म्योरपुर रूपेश कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक विंढम गंज प्रदीप सिंह,प्रभारी निरीक्षक जुगैल उदय प्रताप सिंह सिंह,प्रभारी निरीक्षक हाथीनाला रामनारायण ,महिला थानाध्यक्ष सुलोचना सरोज,चौकी इंचार्ज रेनुसागार कुमार संतोष,चौकी इंचार्ज रेनुकूट राजेश सिंह,चौकी इंचार्ज बीना अभिनव बर्मा,उप निरीक्षक ओबर थाना सुरेंद्र तिवारी 28 सब इंस्पेक्टर, 80 कांस्टेबल हेड कांस्टेबल 15 महिला कांस्टेबल 9 दो प्लाटून पी ए सी, एक कंपनी पैरामिलिट्री फ़ोर्स, टी सी गार्ड आशु गैश ट्रैफिक अस्त-व्यस्त न हो इसके लिए चार ट्रैफिक पुलिस भी मोर्चे पर लगें रहें।महावीरी झंडा जुलूस को शांति पूर्वक आयोजित करने में सहभागी बने रहे।इनसेटवाह रे महाबीरी झांकी तेरी लीला अपरम्पारअनपरा बाजार में महाबीरी झांकी देखने के लिये भक्तो का सुबह से ही ताता लगा रहा यह क्रम देर रात्रि तक चलता रहा।महिलाये बंद दुकानों के बाहर झांकी के इंतजार में बेशर्बी से दिखी किस ओर से प्रभु श्रीराम उनके परम भक्त हनुमान का दर्शन होगा।