सोनभद्र। मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप सोनभद्र द्वारा मतदाता शपथ का आयोजन राबर्टसगंज के रामलीला मैदान मे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा की जागरूकता अभियान चलवा कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील किया जा रहा है।
उन्होने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया की हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरीमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। रैली पुरा शहर भ्रमण करते पुन रामलीला मैदान पहुंचे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की 19 मई को इस महा त्योहार को हम सभी लोगों को मिल कर सफल बनाना है।
इस रैली के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुक करने का संदेश आमलोगों को दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा की 19 मई को लोक तन्त्र का सबसे बडा त्योहार है। इस आजादी के लिये बिना की भय, लालच के मतदान करें। सभी मौजुद लोगों से अपील किया की मतदान ज्यादा से ज्यादा करके मतदान प्रतिशत बढाये। पिछ्ले बार के चुनाव मे जिले मे 55 प्रतिशत ही मत पडे थे, लेकिन इस बार ज्यादा से ज्यादा संख्या मे घरों से निकल कर अपने बूथ पर जाकर भय मुक्त होकर मतदान प्रतिशत को बढाये। अगर कोई प्रलोभन देता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें।
सोनभद्र में लोकसभा चुनाव 2019 में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आज नगर के रामलीला मैदान से जागरूकता रैली निकाली गई । इस रैली के पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने रैली में शामिल छात्रों , पंचायत विभाग , स्वास्थ्य विभाग व बाल एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाया । शपथ में हम भारत के नागरिक , लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए , निर्भीक होकर , धर्म , वर्ग , जाति , समुदाय , भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
यह रैली सोनभद्र नगर का भ्रमण करके पुनः रामलीला मैदान पहुची। इस रैली में जिला निर्वाचन अधिकारी , पुलिस अधीक्षक , स्वीप प्रभारी ,बेसिक शिक्षा अधिकारी , एसीएमओ , डीआईओएस समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रैली के आयोजन पर स्वीप प्रभारी का कहना था कि सातवे चरण में 19 मई को जिले में मतदान होना है इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज रैली निकाली गई है जिसको जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली 17 मई तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किसी न किसी रूप में निकलेगी और मतदान के लिए 75 प्रतिशत प्लस रखा गया है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रमाकान्त राम आदि मौजुद रहे।