गुरमा/सोनभद्र। गुरमा वन रेंज के पनकिनिया गुरमा मे पत्थर के अवैध खनन के मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने नदी मे जाने वाले मार्ग को ध्वस्त करा दिया।
वन दरोगा एस के दीक्षित ने बताया कि रात मे सुचना मिली थी कि कुछ लोग पत्थर का खनन करा रहे है रात्रि मे ही छापेमारी की गयी परंतु सफलता नही मिलि। इसलिए इस रास्ते को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी दिशा मे अवैध खनन गुरमा रेंज मे नहीं होने पाएगा बालु के अवैध खनन पर पहले ही नियंत्रण कर लिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
