 सिंगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की अखिल भारतीय 14वीं स्वर्गीय राजन मैथ्यू स्मृति महिला हॉकी प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। बुंदेलखंड झांसी की टीम ने फाइनल में स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड (एसपीएसबी), नई दिल्ली की टीम को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र के वसुंधरा स्टेडियम में खेली गई प्रतियोगिता के समापन समारोह में कंपनी के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। साथ ही, अमलोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री जे॰ पी॰ द्विवेदी, एनसीएल जेसीसी सदस्य श्री अशोक दूबे एवं श्री पी॰ के॰ सिंह, सीएमओएआई के सचिव श्री सर्वेश सिंह और एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य श्री शिवमुनि सिंह, श्री परचम प्रसाद एवं श्री खुशहाल सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए श्री गुणाधर पाण्डेय ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से एनसीएल आकर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को एनसीएल की ओर से धन्यवाद दिया और कहा कि महिलाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन करना एनसीएल के महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के प्रयासों का हिस्सा है। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली खिलाड़ियों ने जिस स्तर की हॉकी का प्रदर्शन किया है, उसके चलते उन्हें पूरा विश्वास है कि इनमें से कई खिलाड़ी आगे चलकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरेंगी।फाइनल में दोनों टीमों के बीच शुरू से ही जोरदार टक्कर हुई और पहले 03 क्वार्टर में कोई भी टीम लगातार प्रयास करने के बावजूद कोई गोल न कर सकी। चौथे क्वार्टर में 47वें मिनट में एसपीएसबी की सविता ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। लेकिन इसके 4 मिनट बाद ही झांसी की करिश्मा सिंह ने गोल कर अपनी टीम को मुक़ाबले में बनाए रखा।निर्धारित 4 क्वार्टर में दोनों टीमें 1-1 से बराबर रहीं और फैसले के लिए मुक़ाबले को टाई-ब्रेकर में ले जाना पड़ा। टाई ब्रेकर में पहले निर्धारित 5-5 प्रयासों में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद सदन डैथ में झांसी की ओर से एक बार करिश्मा सिंह ने गोल कर अपनी टीम को विजेता बनाया।इससे पहले शुक्रवार को प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल खेले गए। पहले सेमीफाइनल में एसपीएसबी, नई दिल्ली ने ईसीआर, धनबाद को 2-1 से मात दी। दूसरे सेमीफाइनल में बुंदेलखंड, झांसी ने स्पोर्ट्स हॉस्टल, लखनऊ को 1-0 से हराया।एसपीएसबी, नई दिल्ली की सबिता को प्रतियोगिता का ‘बेस्ट प्लेयर’ चुना गया, जबकि झांसी की गोलकीपर दीपा शर्मा ‘बेस्ट गोलकीपर’ बनीं।गत 25 मार्च को शुरू हुई 6 दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया। ग्रुप ‘ए’ में ईसीआर धनबाद, दुर्ग एलेवन, स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ एवं एचएफ़बी पानीपत की टीमें थीं, जबकि बुंदेलखंड झांसी, एसपीएसबी नई दिल्ली, बो हॉकी क्लब कोलकाता एवं हॉकी गाजियाबाद को ग्रुप ‘बी’ में रखा गया। प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली गई। दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल खेलीं। पूरी प्रतियोगिता भारत में हॉकी का
सिंगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की अखिल भारतीय 14वीं स्वर्गीय राजन मैथ्यू स्मृति महिला हॉकी प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। बुंदेलखंड झांसी की टीम ने फाइनल में स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड (एसपीएसबी), नई दिल्ली की टीम को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र के वसुंधरा स्टेडियम में खेली गई प्रतियोगिता के समापन समारोह में कंपनी के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। साथ ही, अमलोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री जे॰ पी॰ द्विवेदी, एनसीएल जेसीसी सदस्य श्री अशोक दूबे एवं श्री पी॰ के॰ सिंह, सीएमओएआई के सचिव श्री सर्वेश सिंह और एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य श्री शिवमुनि सिंह, श्री परचम प्रसाद एवं श्री खुशहाल सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए श्री गुणाधर पाण्डेय ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से एनसीएल आकर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को एनसीएल की ओर से धन्यवाद दिया और कहा कि महिलाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन करना एनसीएल के महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के प्रयासों का हिस्सा है। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली खिलाड़ियों ने जिस स्तर की हॉकी का प्रदर्शन किया है, उसके चलते उन्हें पूरा विश्वास है कि इनमें से कई खिलाड़ी आगे चलकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरेंगी।फाइनल में दोनों टीमों के बीच शुरू से ही जोरदार टक्कर हुई और पहले 03 क्वार्टर में कोई भी टीम लगातार प्रयास करने के बावजूद कोई गोल न कर सकी। चौथे क्वार्टर में 47वें मिनट में एसपीएसबी की सविता ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। लेकिन इसके 4 मिनट बाद ही झांसी की करिश्मा सिंह ने गोल कर अपनी टीम को मुक़ाबले में बनाए रखा।निर्धारित 4 क्वार्टर में दोनों टीमें 1-1 से बराबर रहीं और फैसले के लिए मुक़ाबले को टाई-ब्रेकर में ले जाना पड़ा। टाई ब्रेकर में पहले निर्धारित 5-5 प्रयासों में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद सदन डैथ में झांसी की ओर से एक बार करिश्मा सिंह ने गोल कर अपनी टीम को विजेता बनाया।इससे पहले शुक्रवार को प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल खेले गए। पहले सेमीफाइनल में एसपीएसबी, नई दिल्ली ने ईसीआर, धनबाद को 2-1 से मात दी। दूसरे सेमीफाइनल में बुंदेलखंड, झांसी ने स्पोर्ट्स हॉस्टल, लखनऊ को 1-0 से हराया।एसपीएसबी, नई दिल्ली की सबिता को प्रतियोगिता का ‘बेस्ट प्लेयर’ चुना गया, जबकि झांसी की गोलकीपर दीपा शर्मा ‘बेस्ट गोलकीपर’ बनीं।गत 25 मार्च को शुरू हुई 6 दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया। ग्रुप ‘ए’ में ईसीआर धनबाद, दुर्ग एलेवन, स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ एवं एचएफ़बी पानीपत की टीमें थीं, जबकि बुंदेलखंड झांसी, एसपीएसबी नई दिल्ली, बो हॉकी क्लब कोलकाता एवं हॉकी गाजियाबाद को ग्रुप ‘बी’ में रखा गया। प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली गई। दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल खेलीं। पूरी प्रतियोगिता भारत में हॉकी का		
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					