हालत नाजुक,वाराणसी रिफर।
-चोपन थाना क्षेत्र में सलखन की घटना।
गुरमा,सोनभद्र।(मोहन कुमार)चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा फिडर के ग्राम पंचायत सलखन मे सोमवार की दोपहर बिना सुरक्षा उपकरण व सैफ्टी बेल्ट पहने बिधुत पोल पर चढकर एल टी तार ठीक करते समय पैर फिसलने से
संविदा लाइनमैन अनियंत्रित होकर निचे गिर गया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी साथ मे कार्य कर रहे सहयोगी ने फौरी तौर पर चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहा चिकित्सकों ने प्रारंभिक अपचार करने के बाद उसके हालत को गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक चोपन थाना क्षेत्र में के बेलकप निवासी संविदा लाइनमैन मनीष मौर्य पुत्र गणेश सलखन मे विधुत पोल पर चढ कर एल टी तार ठीक कर रहा था उसी दौरान उसका पैर सरक गया जिस अनियंत्रित होकर निचे गिर गया रह देख लोगो मे हडकम्प मच गया उसके साथ कार्य कर रहे सहयोगी ने आनन फानन मे घायल संविदा कर्मी के परिजनों को सूचना देते हुए फौरी तौर पर चोपन स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहा चिकित्सकोंने प्रारंभिक उपचार करने के बाद संविदा लाइन मैन की हालत को नाजुक बताते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया है।इससे पूर्व दो वर्ष मे दो संविदा कर्मी विधुत पोल पर सट-डाउन के बावजूद कार्य करते समय छपका सब स्टेशन से अचानक बिजली चालू कर देने से गुरमा फिडर मे सलखन मे संविदा लाइन मैन जितेन्द्र कुमार निवासी सलखन,बिधुत पोल कार्य करते समय अचानक करेंट आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया कमर व रीड की हड्डी मे गंभीर चोटें आ जाने के कारण विकलांग हो कर अपनी जिंदगी गुजार रहा है। रजधन मे सट-डाउन के दौरान ट्रांसफर का तार ठीक करते समय अचानक बिजली चालू कर देने से संविदा लाइन मैन मुकेश चौबे निवासी बगनारी थाना चोपन गंभीर रूप से घायल होकर विकलांग होकर अपनी जिंदगी गुजर बसर कर रहा है।और सोनभद्र कई संविदा लाइन मैन कार्य करने के दौरान अचानक बिजली प्रवाह चालू कर देने से मौत हो गयी बावजूद विभाग इन घटनाओं से बिधुत बिभाग संजिदा नही है।