सोनभद्र/दिनांक 31 मार्च, 2019। मास्टर ट्रेनर्स ई0वी0एम, कन्ट्रोल यूनिट, वीवीपैट के बारे में पूरी तरीके से जानकारी हासिल करके पूरी दक्षता के साथ पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को प्रषिक्षित करना सुनिष्चित करे। प्रषिक्षण से सभी नई तकनीकी जानकारी करते हुए मतदान को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराकर अपने कडी मेहनत लगन का परिचय दे।उक्त आह्वान् मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कर्मिक श्री अजय कुमार द्विवेदी व जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट में आयोजित मास्टर ट्रेनर्स के द्वितीय प्रषिक्षण में किया। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो को विस्तार से बताया। इस मौके पर प्रषिक्षित इंजीनियरों द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को ई0वी0एम, कन्ट्रोल यूनिट, वीवीपैट के बारे में मौके पर भौतिक प्रषिक्षण कराकर जानकारी दी गयी, मास्टर ट्रेनरो द्वारा उठाये गये सवालों का तथ्यों के साथ शंका समाधान किया गया। प्रथम पाली के प्रषिक्षण में विधान सभा घोरावल व राबर्ट्सगंज के मास्टर ट्रेनर्स को प्रषिक्षित किया गया, इस प्रकार से दूसरी पाली में विधान सभा ओबरा तथा दुद्धी के मास्टर ट्रेनर्स को प्रषिक्षित किया गया। प्रषिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी के अलावा जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी, करूणाकर पति मिश्रा, श्री षिव नरायण सिंह, श्री सलाहुद्दीन सहित मास्टर ट्रेनर्सगण आदि मौजूद रहे।