जनपद में पहली बार खाद्य सामग्री ले जाएगी मालगाड़ी

सोनभद्र रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट के शुभारम्भ

सोनभद्र/ 31 मार्च, 2019। सोनभद्र रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट के शुभारम्भ का दिन सोनभद्र जिले का ऐतिहासिक दिन है, अब जहॉ सोनभद्र के चावल गेहूॅ आदि अन्य प्रदेशो को भेजने की सहूलियत होगी, वही सोनभद्र जिले में मीरजापुर के बजाय किसानों के लिए उर्वरक बीज आदि रेलवे स्टेशन सोनभद्र में उतरवाने की भी सुविधा होगी। अब एक ओर जहॉ मीरजापुर से गाडियों से उर्वरक आदि के ट्रान्सपोटिग का खर्च बचेगा और स्थानीय नागरिको को रोजगार के अवसर भी बढेगा।उक्त बाते जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सोनभद्र जिले के सोनभद्र रेलवे स्टेशन का आजादी के बाद पहली बार स्थापित होने पर वैदिक रिति-रिवाज से पूजा आर्चना करते हुए फीता काट कर व पहली मालगाडी पर असम प्रदेश के सिलचर के लिए भारतीय रेल के इंजन न0 12822-डब्लूडीजीए को हरी झंडी दिखाते हुए कही । जिलाधिकारी ने बताया कि सोनभद्र जिले में रेलवे स्टेशन में कही भी रैक प्वाइंट की व्यवस्था नही थी, अब सोनभद्र रेलवे स्टेषन पर रैक प्वाइंट की व्यवस्था हो गयी है। सोनभद्र जिले के किसानों के लिए अब मीरजापुर के बजाय सोनभद्र जिले में उर्वरक बीज आदि सीधे उतरेगा, इसी प्रकार से मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूॅ, चावल आदि को भारत के किसी भी क्षेत्र से मगाया व भेजा सकता है। उन्होने बताया कि रैक प्वाइंट स्थापित होने के पहले दिन मालगाडी 44 डिब्बों में मूल्य समर्थन योजना के दो हजार 812 मैट्रिक टन चावल को असम प्रदेष के सिलचर भेजने की व्यवस्था की गयी।इस मौके पर जिलाधिकारी के अलावा डिप्टी आरएमओ देवेन्द्र सिंह, स्टेशन अधीक्षक आरएम सारस्वत, रेलवे निरीक्षक श्री आरएल मीना, सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहे।

Translate »