शैलेश राय व कुमार संतोष ने जनचौपाल लगा ग्रामीणों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की

अनपरा/सोनभद्र आगामी चुनाव को लेकर अनपरा एसएचओ शैलेश राय व कुमार संतोष ने रेहटा प्राथमिक विद्यालय में जनचौपाल लगा ग्रामीणों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
image
जनचौपाल के दौरान एसएचओ शैलेश राय ने ग्रामीणों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।उन्होंने कहा कि आप लोग निष्पक्ष तरीके से बिना किसी भय के मतदान वाले दिन अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचे और निडर होकर मतदान करे।यदि क्षेत्र का कोई व्यक्ति उनको डरा या धमका रहा है तो तत्काल इसकी सूचना अनपरा पुलिस को दे।कोतवाली पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी।उन्होंने आगे कहा कि मजबूत लोकतंत्र की पहली सीढ़ी मतदान है।योग्य जनप्रतिनिधि चुनने के लिए शत-प्रतिशत मतदान जरूरी है।
image
वही रेनुसागर चौकी इंचार्ज कुमार संतोष ने कहा कि मतदान करना सभी का अधिकार है।पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर ही हम लोग गाव गाव जाकर जनचौपाल लगा जनता को जागरुक कर रहे है कि मतदान वाले दिन वोट जरूर डाले।उन्होंने कहा के वोट डालना उतनी ही जरूरी जितना पानी और खाना।मतदान लोकतंत्र का आधार है। मतदान के बिना लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती है।इस मौके पे तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »