बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/ विवेकानंद) ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर दूसरे चरण में पांच दिवसीय लर्निंग आउटकम प्रशिक्षण के अंतिम दिन शिक्षकों को कई अहम जानकारी से रूबरू कराया गया। वाक्य निर्माण और कहानी के माध्यम से शिक्षा को सरल बनाने की विधि बताई गई।
प्रशिक्षक सूर्य प्रकाश सिंह ने समूह वार अध्यापकों से कहानी सृजन करा उसका प्रस्तुतीकरण कराया।कई शिक्षकों की कहानी प्रस्तुतीकरण सराहनीय रही। प्रशिक्षक मधूप सिंह ने दो निश्चित शब्दों के पूर्व अधिकतम शब्दों को जोड़कर बड़ा से बड़ा सार्थक वाक्य का निर्माण करना सिखाया। अध्यापकों ने एक से बढ़कर एक सार्थक वाक्य का निर्माण किया। जिसमें शिक्षकों ने वाक्य निर्माण कार्य बेहतर ढंग से किया। दूसरे सत्र में प्रशिक्षण के पांच दिनों में सर्वाधिक सक्रियता के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों की प्रसंशा किए,अभिनव व सुभाष चन्द्र यादव ने एक-एक विधि को गहनता से बताया इस दौरान आलोक मिश्रा अंकित पांडेय आकाश कुमार विनोद यादव राकेश यादव राम गोपाल सिंह लल्लन सेठ अखिलेश वर्मा अमित केशरवानी समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।