फेयरवेल पार्टी में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम कर मचाई धूम

बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)शनिवार को विकास खण्ड बभनी के प्राथमिक विद्यालय करमहल टोला में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने कई रंगारंग कार्यक्रम पेश कर जमकर धूम मचाई। समारोह में छात्रों को उपहार भी बांटे गए। इससे छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

image

बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं को कार्यक्रम घोषित हो चुका है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षाएं 18 मार्च से शुरू हुई। प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा पाँच व आठ के छात्र परीक्षा में पास होकर अन्य स्कूलों में पहुंचेगे। इसको लेकर परिषदीय स्कूलों में कक्षा पाँच व आठ के छात्रों को विदाई देने के लिए समारोह आयोजित होने लगे हैं।

image

शनिवार को शिक्षा क्षेत्र बभनी के प्राथमिक विद्यालय करमहल टोला व उच्च प्राथमिक विद्यालय डूभा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा पाँच व आठ के छात्रों को जूनियर छात्रों ने उपहार भेंट किए। वही प्राथमिक विद्यालय करमहल टोला के शिक्षकों ने परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया।साथ ही कक्षा पाँच के सभी बच्चों को संतावना पुरस्कार दिया।वही बच्चों ने भी उपहार देकर शिक्षकों का सम्मान किया।इस मौके पर स्कूल में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर धमाल मचाई। स्कूल के शिक्षकों और विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यों व अभिभावकों ने छात्रों को आशीर्वाद स्वरूप उपहार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Translate »