गुरमा/ सोनभद्र। जिला जज व्दारा शनिवार को जिला कारागार गुरमा का औचक निरिक्षण दोपहर 11.30 बजे से लेकर 1.30 बजे तक लगभग दो घन्टे जिला कारागार के बैरिको ,पाकशाला ,बागवानी सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र ,पुस्तकालय, चल रहे शिक्षण कार्य, र्साफ सफाई के साथ बन्दियों से मिल कर उनकी समास्ये के बारे में भी जान कारी ली ।
उक्त मौके पर जिला जज तनवीर अहमद के साथ सी जी एम नेत्रपाल सिंह ए डी एम योगेन्द्र बहादुर सिंह ए एस पी नक्सल अरुण कुमार दीक्षित जेल अधीक्षक मिजाजी लाल रमाकान्त दोहरे जेलर अजय राय डिप्टी जेलर के साथ अन्य जेल स्टाप मौजुद रहे ।
इस सम्बन्ध में जेल अधीक्षक ने बताया कि हर ३ माह के बाद जिला कारागार का निरिक्षण होता है उसी के तहत आज भी कारागार का निरिक्षण किया गया है।जिसमें कारागार में चलाये जा रहे कार्यों की सराहना की गई ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

