गुरमा/सोनभद्र। जय प्रकाश सेवा संस्थान द्वारा संचालित जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा की वार्षिक गृह परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया, जिसमें शत-प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे।
परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए प्रधानाचार्य द्विजेन्द्र नाथ मिश्र ने कक्षा 6,7,8,9एवं 11के मानविकी तथा विज्ञान वर्ग में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों क्रमशः प्रिन्स कुमार मौर्य, कु०भावना,मो०समीर,विवेकानंद, विनय कुमार,आलोक कुमार,हेमन्त गुप्ता, आनंद गोंड़, आदित्य जायसवाल, अंजली गुप्ता, अमित कुमार, मधु मौर्या, साधना,
रिया पाठक,स्नेहा प्रजापति, पीहू मिश्रा, निर्भय पाठक और विवेक शर्मा को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया तथा सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रगति बनाए रखने को कहा। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों का आभार प्रकट हुए बताया कि आगामी शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए प्रवेश प्रारम्भ है। प्रवेश-फॉर्म विद्यालय से किसी भी कार्य-दिवस में प्राप्त किए जा सकते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकगण,सभी छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

