जेम्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रधानाध्यपिका की छुट्टी होने पर नाराज हुए अभिभावक

@भीमकुमार
दुद्धी। जेम्स इंग्लिश मीडियम स्कूल दुद्धी में प्रधानाध्यापिका प्रिशिला जो करीब 4 माह से छुट्टी पर है। इसको लेकर अभिभावकों में काफी नाराजगी देखने को मिली है। कस्बे के निवासी रूपेश जौहरी ने बताया कि हमारी बिटिया जेम्स में पढ़ती है जो करीब 4 माह से प्रशिला प्रधानाध्यपिका छुट्टी पर है जिनके स्थान पर विनोलिया प्रभारी प्रधानाध्यपिका अभी हुई है,वो अभी चार्ज में है। और कई महीनों से अभिभावकों को नोटिस भी बच्चों को लेकर नही किया गया जिसके वजह बच्चो का पेपर खराब गया है।अभिभावक रूपेश जौहरी ने बताया कि स्कूल में टयूशन नही पढ़ने के वजह से बच्चे कमजोर हुए है ऐसा आज प्रधनाध्यापिका ने कहा है और स्कूल में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ने को कहा गया। और उन्होंने बताया कि स्कूल में राष्ट्रगान सप्ताह में एक दिन ही कराया जाता है।और कम्प्यूटर कोर्स का पेमेंट हर महीने का लिया जाता है और पढाई सिर्फ सप्ताह में एक बार होता है। स्कूल के अध्यापिका का योग्यता नाम मात्र के हैं जो बाहर से आकर यहाँ के बच्चों को ठीक से हिंदी, अंग्रेजी नही पढ़ा पाती है। जो पूर्ण रूप से गलत है। स्कूल में टयूशन के दौरान बच्चो को परीक्षा पेपर की जानकारियां पहले दे दिया जाता है। और बाहर में ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों को परीक्षा के पेपर की जानकारी नही होने के वजह से कम नंबर आता है जो पूर्ण रूप से गलत पढ़ाया जा रहा है। इसको लेकर क्षेत्र के सभी अभिभावक परेसान है पर कोई यह नही कहता कि गलत हुआ है क्योंकि क्षेत्र में कान्वेंट स्कूल ज्यादा नही है इसलिए सभी अपने मन मे परेसान को लेकर चुप रहते है।

Translate »