अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह संपन्न

image

पिपरी/सोनभद्र (जी के मदान) स्थानीय अंबेडकर पार्क के मैदान में नगर पंचायत पिपरी के द्वारा भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर स्वामी सत्यमित्रानंद एवं मनीष आनन्द गिरी जी ने  संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया ।कार्यक्रम की शुरुआत में कवियत्री शीलू पांडे ने मां सरस्वती की वंदना पाठ से किया । इसके पश्चात बनारस से पधारे कवि दमदार बनारसी ने अपने हास्य व्यंग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।कवित्री रचना तिवारी ने वीर रस की कविता “अभिनंदन तेरी जय हो गी ,जय होगी विजय होगी ,सुनाकर श्रोताओं में जोश भर दिया ।हास्य व्यंग के कवि  बादशाह प्रेमी ने कविता सुनाइए श्रीमान एवं ” कविता जो सुनकर हाथ नहीं उठाएगा ,वह पाषाण कहलाएगा। इटावा से पधारे वीर रस के कवि पूर्व सैनिक नरेश निर्भीक ने “शक्ति के बल पर भारत की शेरों सी गुर्राहट है, भारत मां की दुनिया में छा जाने की आहट “सुनाकर लोगों को रोमांचित कर दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर से पधारे कवि साजन ग्वालियरी  ने किया इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष  पिपरी दिग्विजय प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी विजय बहादुर यादव, रेनूकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह बबलू ,ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष  प्राण मति,  दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी , चुर्क नगर पंचायत अध्यक्ष गीता देवी,घोरावल नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार,पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव, समाजसेवी की  केसी जैन, अशोक त्रिपाठी आवाक,अखिलेश सिंह,शिवप्रताप सिंह ,कन्हैया चौबे,गोपाल तिवारी ,समेत बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ रचना तिवारी ने किया।

image

image

Translate »