यूटिलिटी डेस्क। बिना किसी टैरिफ प्लान, यहां तक कि बिना किसी सिम के भी यूजर अपने स्मार्टफोन से लाइफटाइम फ्री कॉलिंग कर सकता है। दरअसल, गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई Walkie Talkie ऐप्स हैं, जो ब्लूटूथ की मदद से फ्री कॉलिंग करने का एक्सेस देते हैं। यानी इस ऐप की मदद से यूजर दो स्मार्टफोन को वॉकी-टॉकी में बदल सकता है।
ब्लूटूथ की रेंज में होना जरूरी
ब्लूटूथ की फिक्स रेंज होती है। ये अधिकतम 100 मीटर के दायरे में काम करता है। ऐसे में जब आप ब्लूटूथ से कॉलिंग करेंगे तब उसकी रेंज में रहना जरूरी है। साथ ही, ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए ये ऐप दोनों स्मार्टफोन में होना जरूरी है। इससे बात करने पर कोई चार्ज नहीं देना होता। कुल मिलकर आप इस ऐप से दो स्मार्टफोन को वॉकी-टॉकी में कन्वर्ट कर सकते हैं।
ऐप का टेस्ट
हमनें इस ऐप को दो स्मार्टफोन में इन्स्टॉल कर टेस्टिंग की। इस दौरान कॉल तुरंत कनेक्ट हो गया और 50 मीटर तक आवाज भी साफ आ रही थी। इसके बाद जैसे-जैसे डिस्टेंस बढ़ती गई आवाज में डिस्टरबेंस आने लगा। इस दौरान एक यूजर हॉल के अंदर और एक बाहर था।
प्ले स्टोर पर Walkie Talkie ऐप्स
1. Zello PTT Walkie Talkie
2. Online Walkie Talkie Pro
3. Police walkie-talkie radio sim
4. Walkie Talkie Free calls 2018
5. Walkie-talkie
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link