शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) श्री प्रमोद जी महिला महाविद्यालय कुशहरा शाहगंज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन कर अध्ययनरत समस्त छात्राओं को शपथ दिलाई गई।
तथा सभी को मतदान के लिए जागरूक करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती मनोरमा मिश्रा ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है मतदान हमारी संवैधानिक शक्ति है तथा उज्जवल भविष्य का निर्माण करती है मतदान हमारे संविधान में मिला सबसे बड़ा अधिकार है।इस अवसर पर हम सभी मतदाताओं को लाभ उठाना चाहिए हम सभी को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपरा तथा मर्यादा को बनाए रखना चाहिए तथा निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय व किसी भी प्रलोभन से प्रभावित ना होते हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।महाविद्यालय के प्रशासक श्री प्रभु नारायण पांडे ने कहा कि मतदान करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है इसे हमे एक पर्व की तरह मनाना चाहिए हमें ऐसी सरकार का चुनाव करना चाहिए जो जनता तथा देश हित में कार्य करें हम सभी का या नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि मतदान को ना सिर्फ अपना बल्कि अपने आसपास के सभी लोगों को जागरूक करते हुए मतदान के लिए प्रेरित करें तथा उनका वोट पोलिंग स्टेशन पर ले जाकर डलवाने का कार्य करें अगर हमारे गांव में में पोलिंग स्टेशन बना है तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम पोलिंग स्टेशन के साफ सफाई तथा वहां की कठिनाइयों को दूर करने के लिए अपने समस्त ग्रामीणों को जागरूक करें तथा उनके साथ जाकर के अपने पोलिंग स्टेशन को आदर्श पोलिंग स्टेशन के रूप में स्थापित करें तथा गांव के एक-एक मत को ले जा कर के वहां मताधिकार का प्रयोग करवाते हुए मतदान करवाएं महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष सुहानी केसरी ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत मतदान का अधिकार हमारा सबसे बड़ा अधिकार है हमारे देश का लोकतंत्र मतदान से ही मजबूत होगा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती मीरा ने कहा कि हमारे और आपके मतदान से ही देश में एक मजबूत सरकार बनेगी तो राज्य के नव निर्माण की दशा एवं दिशा सुनिश्चित करेगी तथा हमारे और आपके अधिकारों का रक्षा हो सकेगा इसलिए निर्भीक होकर बिना किसी दबाव के मताधिकार आपका अधिकार है और मतदान करना अति आवश्यक है।उपस्थित सभी छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान कराने तथा मतदान के लिए दूसरों को प्रेरित करने के लिए भी संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रवक्ता राज कुमार मिथिलेश कुमार मिश्रा, सुश्री रूबी मिश्रा, अनिल कुमार पाठक, दीपक पांडे, सुगम कुमार मिश्रा तथा छात्र संघ के सभी पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
