3 पर गुंडा एक्ट की कार्यवाई करते हुए 251 असलहा कराया जमा,1126 लोग हुए पामंद

@भीमकुमार

image

दुद्धी ।कोतवाली पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सक्रियता दिखाते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कुल 251 लाइसेंसी असलहे जमा कराया है और कोतवाली क्षेत्र के 1126 लोगों को 107/16 के तहत पाबंद किया है ।कोतवाल ए के सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के आदेश पर 16 वारंटी गिरफ्तार किया गया जबकि 3 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई हैं ।उन्होंने बताया कि धारा 110 के तहत 72 लोगों पर कार्यवाही की गई ।अवैध शराब में 20 अभियुक्तों से 390 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई जबकि गांजा में दो अभियुक्त को 5 किलोग्राम गांजा के साथ चालान किया गया ।वही जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर एक गुंडा एक्ट का वारंटी दुमहान से जेल भेजा गया है ।कोतवाल ए के सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव और त्यौहार को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही हैं । त्यौहार और चुनाव में किसी भी तरह व्यवधान डालने वालों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटने के लिए तैयार है दोषी को किसी भी कीमत पर बक्सा नही जायेगा ।

Translate »