गोरबी पुलिस की कार्यवाही
सिंगरौली ।पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी चुनाव के लिए लागू आचार संहिता में चौकसी बढ़ाते हुए जगह जगह अपराधियों पर नजर रखी जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप गोरबी पुलिस ने क्षेत्र में अवैध हथियारों के दम पर लोगों के बीच दहशत फैलाने वाले दो व्यक्तियों को धर दबोचा है।
जानकारी अनुसार गोरबी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की गोरबी शराब दुकान के समीप अपराधी द्वारा कट्टे के दम पर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। इस मामले की जानकारी लगते ही वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसके बाद *पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंडे एवं मोरवा अनुविभागीय अधिकारी डॉ. कृपाशंकर द्विवेदी के दिशा निर्देशन तथा मोरवा नगर निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उदय चंद्र करिहार* द्वारा टीम गठित कर शराब दुकान के समीप घेराबंदी कर आरोपी *बृजेन्द्र साहू पिता इन्द्रमन साहू* उम्र 21 वर्ष निवासी नौढ़िया को धर दबोचा। आरोपी बृजेन्द्र साहू के विरूध अपराध क्रमांक 0/19 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम की है।वहीं एक अन्य मामले में लोहे का बांका चमकाते *उमेश कुमार साहू उर्फ़ गजरूप* पिता रामसुभग साहू निवासी नौढ़िया को धारदार बांका के साथ पकड़ा है।आरोपी को धारा 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। इन मामलों के विषय में जानकारी देते हुए गोरबी चौकी प्रभारी ने बताया की दोनों आरोपी शातिर बदमाश हैं। इनके विरुद्ध थाना मोरवा में मारपीट व चोरी के चार मामले पंजीबद्ध हैं तथा उक्त आरोपी होली के दिन मारपीट कर फरार थे जिनके खिलाफ मारपीट का मामला पंजीबद्ध है।
*उक्त कार्यवाही में गोरबी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक उदयचंद्र करिहार, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल मिश्रा, अरुण सिंह, आरक्षक रामेश्वर धाकड़, अनूप मिश्रा, त्रिवेणी तिवारी, प्रतीक बरोलिया व राहुल सिंह का महत्वपूर्ण भूमिका रही।*