नई दिल्ली:। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा- कुछ ही समय भारत ने अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है. भारत खुद को अंतरिक्ष महादेश बन गया है.। अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारत को यह उपलब्धि हासिल हुई है.। अब से कुछ ही देर समय एलियो लो ऑर्विट सेटेलाइट को मार गिराया है. सिर्फ तीन मिनट में सफलतापूर्वक यह ऑपरेशन पूरा किया गया है.। मिशन ऑपरेशन शक्ति के तहत सभी निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिए गए हैं।. यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है. सबसे पहले मैं मिशन से जुड़े सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal