रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जनपद के पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के निर्देशों के अनुपालन में मादक पदार्थो के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक बीजपुर हरिश्चंद्र सरोज ने थानाक्षेत्र के अबैध शराब की तश्करी करने वालों पर शिकंजा कशना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में श्री सरोज ने मंगलवार को बीजपुर की पुलिस को अलग अलग टुकड़ियों में बाँटकर कई स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई करवाई। थाने के उप निरीक्षक लक्ष्मी नरायन ने अपने हमराही आरक्षी अशोक राजभर एवं महिला आरक्षी अनामिका कुमारी के साथ ग्राम सभा डोड़हर के टोला बेलहवा तिराहे से डोड़हर निवासिनी कृष्णा पत्नी रामजी बैगा को 40 लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसी अभियान की कड़ी में ग्राम सभा बीजपुर के टोला पुनर्वास प्रथम में स्थित पानी की टंकी के समीप से उप निरीक्षक शेषनाथ मिश्रा अपने हमराही अखिलेश भारती एवं अरविन्द के साथ डोड़हर निवासी राम जतन बैगा को 40 लीटर अबैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हाशिल की। उसी स्थान से थोड़ी दूरी पर उप निरीक्षक जय प्रकाश श्रीवास्तव ने हमराही आरक्षी प्रिकॉशन सिंह के साथ 40 लीटर अबैध देशी शराब के साथ डोड़हर निवासी शिव प्रसाद पुत्र राम किशुन को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 60 के तहत चालान की कार्रवाई की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal